ट्रेन से मुंबई जाने वाले गंगापारवासियों को मिलेगी राहत

ट्रेन से मुंबई जाने और आने वाले गंगापारवासियों को गुरुवार से राहत मिलेगी। प्रयाग और फाफामऊ होकर प्रतिदिन चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस (स्पेशल) ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। प्रयाग-फाफामऊ सेक्शन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 Sep 2020 05:04 PM
share Share

ट्रेन से मुंबई जाने और आने वाले गंगापारवासियों को गुरुवार से राहत मिलेगी। प्रयाग और फाफामऊ होकर प्रतिदिन चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस (स्पेशल) ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। प्रयाग-फाफामऊ सेक्शन में ट्रैक दोहरीकरण के कारण कामायनी एक्सप्रेस रामबाग होकर चल रही है।

रेलवे संरक्षा आयुक्त बुधवार को प्रयाग-फाफामऊ सेक्शन के ट्रैक दोहरीकरण का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद इस सेक्शन पर यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। ट्रैक दोहरीकरण के चलते ट्रैक पर कामायनी व अन्य यात्री ट्रेनों का संचालन 19 अगस्त से बंद है। कामायनी एक्सप्रेस फूलपुर, जंघई, सुरियावां और भदोही स्टेशनों पर खड़ी होती है। ट्रेन का रूट बदलने से मुंबई जाने व वहां से आने वाले गंगापार के यात्रियों को प्रयागराज जंक्शन या वाराणसी जाना पड़ रहा है। इससे लोगों को परेशानी उठाने के साथ जेब भी ढीली करनी पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें