Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGang rape victim gets 24-hour security after threats

गैंगरेप पीड़िता को धमकी के बाद मिली 24 घंटे की सुरक्षा

Prayagraj News - भाजपा नेता समेत दो के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली छात्रा को पुलिस अफसरों ने सुरक्षा मुहैया करा दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 9 March 2021 11:22 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

भाजपा नेता समेत दो के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली छात्रा को पुलिस अफसरों ने सुरक्षा मुहैया करा दी है। 24 घंटे उसके साथ महिला सिपाही रहेंगी। पुलिस अफसरों का कहना है कि गैंगरेप पीड़िता का वीडियो वायरल होने से पहले ही सुरक्षा दी जा चुकी थी।

एक छात्रा ने 2020 में भाजपा नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी और बेली अस्पताल के डॉक्टर अनिल कुमार के खिलाफ कर्नलगंज थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। उसके पास आरोपियों की हरकतों का वीडियो भी था। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। आरोप है कि मुकदमा दर्ज कराने के बाद उसे लगातार धमकी मिल रही थी। कहीं आने जाने पर उसका पीछा किया जा रहा था। इस बीच उसका इकलौता भाई पढ़ाई करने पुणे चला गया था। वहां फरवरी 2021 में गाड़ी से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। इस हादसे की सूचना पर पीड़ित परिवार पुणे पहुंचा तो पता चला कि एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज हो चुका है। इस घटना से परिजन सहम गए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई। ट्विटर पर उनका वीडियो वायरल हुआ था। पीड़िता का कहना था कि उसके भाई की हत्या के बाद अब उसके मां-बाप की हत्या हो सकती है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अफसरों ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें