युवक पर पिस्टल की मुठिया से हमला, महिला से बदसलूकी
Prayagraj News - दारागंज में घर के बाहर चबूतरे पर बैठकर अपने दोस्त से बात कर रहे एक युवक पर आधा दर्जन लोगों ने पिस्टल की बट से हमला कर दिया गया। युवक जान बचाकर घर के अ
दारागंज में घर के बाहर चबूतरे पर बैठकर अपने दोस्त से बात कर रहे एक युवक पर आधा दर्जन लोगों ने पिस्टल की मुठिया से हमला कर दिया गया। युवक जान बचाकर घर के अंदर भागा तो आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। यहां तक कि महिलाओं के साथ भी मारपीट और अश्लील हरकत की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। घायल पुरोहित रवि मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बख्शी खुर्द मोहल्ले में घर के बाहर रात लगभग 11 बजे चबूतरे पर बैठकर अपने मित्र से बात कर रहा था। आरोप है कि तभी गौरव सहित अन्य लोग आये उनके साथ दो गनर भी थे। पीड़ित से बोले की तुम बहुत पैसे वाले बन रहे हो और गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो गौरव ने पिस्टल की मुठिया से पीड़ित के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया। पीड़ित की पत्नी और बेटी को भी मारा पीटा गया। उसकी पत्नी के कपड़े फाड़ दिए गए। पीड़ित के दोस्त को भी पीटकर जख्मी कर दिया। दारागंज थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।