फोर्ड स्कूल एण्ड कॉलेज में बच्चों ने मचाया धमाल
Prayagraj News - फोर्ड स्कूल एण्ड कॉलेज नैनी में शनिवार को फ्यूजन फेस्ट 2024-25 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. रितु प्रकाश दूबे ने किया। छात्रों ने नृत्य और गायन में प्रतिभा दिखाई। लकी ड्रा में वाशिंग मशीन,...
नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। काजीपुर नैनी स्थित फोर्ड स्कूल एण्ड कॉलेज में शनिवार को फ्यूजन फेस्ट 2024-25 फोर्ड स्कूल टैलेंट पिटारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रबंधक प्रो. रितु प्रकाश दूबे ने कार्यक्रम का उद्घाटन गुब्बारों को आकाश में छोड़ कर किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा पार्षद दिलीप जायसवाल रहे।
छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नृत्य, गायन आदि में हिस्सा लिया। मुख्य आकर्षण का केन्द्र लकी ड्रा रहा जिसमें प्रथम पुरस्कार वाशिंग मशीन, द्वितीय माइक्रोवेव और तृतीय पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर दिया गया। इसके अतिरिक्त छः से अधिक सांत्वना पुरस्कार दिया गया। संचालन प्रधानाचार्या रजनी सिंह ने किया। डॉ. अंजनी सक्सेना, चार्ल्स जोसेफ राबर्ट, हिमांशु सरकार, शिवम सिंह, ब्रिजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।