फ्रेशर पार्टी में जमकर किया धमाल
Prayagraj News - फाफामऊ स्थित राम निहोरा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में सोमवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। जीएनएम और एएनएम के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. बिंदु...
फाफामऊ। बाइपास फाफामऊ स्थित राम निहोरा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में सोमवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें जीएनएम और एएनएम के छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनीता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बिंदु विश्वकर्मा रहे। नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. विनीता विश्वकर्मा ने रैगिंग न करने की शपथ दिलाई। अंत में मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या दीप शिखा सिंह, रूबी ओझा, रेखा सिंह, रंजना गुलाटी, इंदिरा शर्मा, नवनीत पांडेय, प्रवीण श्रीवास्तव, संगीता लारेंस सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।