63 हजार यात्रियों ने मुफ्त में किया शटल बसों में सफर
Prayagraj News - सीएम योगी के आदेश पर रविवार को शटल बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों से कोई किराया नहीं लिया गया। कुल 63 हजार यात्रियों ने मुफ्त में सफर किया। यह स्कीम 15 जनवरी तक चलेगी, जिसमें धूमनगंज से आने वाली...
सीएम योगी के आदेश के बाद रविवार को शटल बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों से किराया नहीं लिया गया। मुफ्त में 63 हजार यात्रियों ने सफर किया। रविवार रात आठ बजे तक 550 में 430 शटल बसों के चक्कर लगाने में कुल 63 हजार यात्रियों ने सफर किया था। 15 जनवरी तक यह स्कीम लागू रहेगी। सबसे ज्यादा भीड़ धूमनगंज से आने वाली बसें में दिखी। शहर में शटल बसों का आगमन नेहरू पार्क, भारत स्काउट गाइड, हिंदू हॉस्टल, लेप्रोसी आदि स्थानों तक हुआ। वहीं 45-45 शटल बसें प्रयागराज जंक्शन और प्रयाग स्टेशन के पास एवं 30 बसों को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास रिजर्व रखा गया। आज और कल ये रहेगा शटल बसों का रूट
हबूसा मोड़- अंदावा
फूलपुर-अंदावा
सरस्वती हाईटेक सिटी-लेप्रोसी
धनुहा ग्राम-लेप्रोसी
लेप्रोसी- धनुहा ग्राम
गोहनिया-लेप्रोसी
चाकघाट-लेप्रोसी
बेला कछार-भारत स्काउट एवं गाइड
शिवगढ़-भारत स्काउट एवं गाइड
नवाबगंज-भारत स्काउट एवं गाइड
नेहरू पार्क-हिंदू हॉस्टल
पूरामुफ्ती-हिंदू हॉस्टल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।