ऑडियो-विज़ुअल लेखन पर हिंदी का पहला कोर्स शुरू होगा
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शिक्षक डॉ. रवि सूर्यवंशी ने जनवरी 2025 से ‘ऑडियो-विज़ुअल या दृश्य-श्रव्य माध्यम लेखन’ पर एक निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। यह...
प्रयागराज मुख्य संवाददाता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शिक्षक डॉ. रवि सूर्यवंशी ने ‘ऑडियो-विज़ुअल या दृश्य-श्रृव्य माध्यम लेखन पर ऑनलाइन कोर्स तैयार किया है जिसमें जनवरी 2025 से निःशुल्क पंजीकरण शुरू होगा। यह कोर्स यूजीसी के स्वयं पोर्टल के जरिए ऑनलाइन संचालित किया जाएगा। इसमें पंजीकरण 28 फ़रवरी तक खुले रहेंगे और बारह सप्ताह का कोर्स 30 अप्रैल तक संचालित होगा।
डॉ. रवि सूर्यवंशी ने बताया कि हिंदी भाषा में चार क्रेडिट का यह कोर्स रेडियो, टेलीविजन और सिनेमा से जुड़े लेखन पर केंद्रित है। इसे भाषाई प्रयोग और रचनात्मक लेखन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इससे विद्यार्थी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और फ़िल्म लेखन की बुनियादी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इससे पहले अंग्रेज़ी भाषा में कोर्स तो थे पर हिंदी भाषा में कमी थी।
इस पाठ्यक्रम के तहत छात्रों को 40 वीडियो लेक्चर और पाठ्यसामग्री उपलब्ध होगी। लेक्चर को शिक्षाविदों और मीडिया विशेषज्ञों ने तैयार किया है। टीवी और सिनेमा जगत से जुड़े विशेषज्ञों और लेखकों के वीडियो भी कोर्स में दिए जाएंगे। कोर्स के लिए यूजीसी की संस्था सीईसी की ओर से अनुदान प्राप्त होगा और प्रोडक्शन में सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता की सहायता मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।