मेडिकल कॉलेज के छात्र श्रद्धालुओं का कर रहे उपचार
Prayagraj News - सेक्टर-16 में मधुसूदन साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च और स्वास्थ्य विभाग ने नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की हैं। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्र और रेजीडेंट डॉक्टर श्रद्धालुओं का...
सेक्टर-16 में मधुसूदन साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, इंडियन एसोसिएशरन ऑफ सोशल एंड प्रिवेंटिव मेडिसिन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। अस्पताल में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के छात्र और रेजीडेंट डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। कम्यूनिटी विभाग के सहायक आचार्य डॉ़ अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में टीम श्रद्धालुओं का उपचार कर रही है। विभागाध्यक्ष डॉ. हसन ने कहा कि छात्रों को सीखने के लिए बेहतर मौका है। प्राचार्य डॉ़ वत्सला मिश्रा ने छात्रों के सामाजिक सरोकार को सराहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।