ग्लोबल आयुष महाकुम्भ में 225 मरीजों की हुई जांच
Prayagraj News - प्रयागराज में संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित ग्लोबल आयुष महाकुम्भ में शुक्रवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। आयुष डॉक्टरों की टीम ने 225 मरीजों की जांच की और उन्हें नि:शुल्क दवाएं और...
प्रयागराज, संवाददाता। संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एनसीजेडसीसी के शिल्प हाट परिसर में आयोजित पांच दिवसीय ग्लोबल आयुष महाकुम्भ में शुक्रवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस मौके पर आयुष डॉक्टरों की टीम ने 225 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवाएं और परामर्श दिया। डॉक्टरों की टीम में डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. आरके मिश्र, डॉ. राहुल शुक्ला, डॉ. पीयूष साहू शामिल रहे। संस्था के अध्यक्ष एके द्विवेदी ने कहा कि आयुष के प्रति जागरूकता जरूरी है। चिकित्सा की इस विधा का महत्व देश-विदेश में बढ़ रहा है। महाकुम्भ में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों पर लोगों ने आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी आदि दवाएं खरीदीं। योग शिविर में लोगों को योगाभ्यास से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर संस्था के निदेशक डॉ. साकिब सिद्दीकी, एसके शुक्ल, एसएन सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।