50 बेड वाले अस्पताल में 24 घंटे नि:शुल्क इलाज
Prayagraj News - श्री प्रखर परोपकार मिशन ट्रस्ट ने सेक्टर-19 में एक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा अस्पताल की स्थापना की है, जो 11 जनवरी से 15 फरवरी तक भक्तों को 24 घंटे सेवा प्रदान करेगा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना इसका...
श्री प्रखर परोपकार मिशन ट्रस्ट की ओर से सेक्टर-19 में (झूंसी थाना के सामने, गंगोली शिवाला मार्ग) पर पीपीएम अस्पताल एवं शिविर की स्थापना की गई है। ट्रस्ट के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी प्रखरजी ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि यह अस्पताल 11 जनवरी से 15 फरवरी तक श्रद्धालुओं, भक्तों, संत-महापुरुषों को 24 घंटे निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना शनिवार को शुभारम्भ करेंगे। 50 बिस्तर वाले सर्वसुविधायुक्त अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर, कुशल नर्सिंग स्टॉफ 24 घंटे सेवा प्रदान करेंगे तथा साथ ही निःशुल्क दवाई भी दी जाएगी। अस्पताल शिविर में ऑपरेशन थिएटर, डिजिटल एक्स-रे, कम्प्लीट पैथॉलॉजी (सीबीसी एनलाइजर) एवं आपातकालीन स्थिति में वेंटिलेटर की भी सुविधा रहेगी। 2019 के कुम्भ मेला में लगभग एक लाख तीर्थयात्रियों का पीपीएम अस्पताल शिविर में इलाज हुआ था। इस बार लगभग तीन लाख श्रद्धालु-भक्तों को अस्पताल शिविर से सेवा प्रदान कराने का अनुमान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।