शिविर में 105 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, बनाया हेल्थ कार्ड
सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल और मेदांता हॉस्पिटल ने रविवार को होटल प्राइड इन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। 105 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें बीएमडी, ब्लड शुगर, बीपी और...
सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल एवं मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को होटल प्राइड इन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें 105 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान बीएमडी, ब्लड शुगर, बीपी एवं एसपीओटू आदि की निःशुल्क जांच की गई। मेदांता की ओर से हेल्थ कार्ड भी दिया गया, जिससे मरीज भविष्य में भी मेदांता की मेडिकल सुविधाओं का पूरा लाभ उठा सकेंगे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने कहा कि आगे भी ऐसे आयोजन व्यापार मंडल की ओर से होंगे। ताकि व्यापारी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों। महामंत्री स्वाति निरखी ने स्वास्थ्य धन को सर्वोपरि बताया। पार्षद पंकज जायसवाल ने अपने क्षेत्र के लोगों को सुविधा का लाभ दिलाया। स्वास्थ्य शिविर में मेदांता की ओर से लक्ष्मी मिश्रा, रितु शर्मा, पूजा सिंह, नर्सिंग स्टाफ एवं डॉक्टर अनिल गुप्ता (कार्डियोलॉजिस्ट) और डॉ जुनैद अंसारी (फिजिशियन) उपस्थित थे। व्यापार मंडल के महामंत्री अनिल गुप्ता, आशुतोष सिंह, वरिष्ठ महामंत्री सुनीता श्रीवास्तव, पुष्कर कनौजिया, देवेंद्र सिंह, प्रमोद, रवींद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।