मृत व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड बनवा बेच दी जमीन, एफआईआर
1994 में मृत व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई। प्रणय कुमार श्रीवास्तव ने एयरपोर्ट थाना में शिकायत दी है। आरोप है कि दूधनाथ यादव और अन्य ने मिलकर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर...
शातिर ने 1994 में मृत व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री कर दी। पीड़ित की तहरीर पर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। जार्जटाउन के टैगोर टाउन निवासी प्रणय कुमार श्रीवास्तव ने तहरीर दी है कि उनके नाना गोविन्द प्रसाद बादशाही मंडी के निवासी थे। उनकी मृत्यु वर्ष 1994 में हो चुकी है। उनके नाम एक जमीन कछार सराय भीखी है। आरोप है कि इस जमीन का कुछ हिस्सा दूधनाथ यादव निवासी उमरपुर नींवा ने कूट रचित आधार कार्ड बनवाकर अभिषेक प्रताप सिंह, प्रतिभा सिंह निवासी ग्राम ताला सरिस्ताबाद, प्रतापगढ़ को दो सितंबर 2024 को बैनामा कर दिया है। इसमें हरिकेश सिंह और अशोक कुमार पाण्डेय गवाह हैं। जबकि गाटा संख्या 30 कछार सराय भीखी का सम्पूर्ण रकबा वर्तमान में प्रणय के नाना गोविन्द प्रसाद के नाम से खतौनी में दर्ज है। आरोपियों ने भू-माफिया के साथ मिलकर कूटरचित अभिलेख तैयार धोखाधड़ी से रजिस्ट्री कराई है। पीड़ित का आरोप है कि नाना के फर्जी आधार कार्ड में जन्मतिथि 1966 अंकित है। जबकि उनका जन्म 1900 में हुआ था। मृत्यु 1994 में हुई थी। इसके अतिरिक्त शातिरों ने गोविंद प्रसाद का फर्जी पैनकार्ड भी बनवाया था। शातिर शेष भूमि को भी धोखाधड़ी करके बेचने की फिराक में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।