Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजFraudster Arrested for 44 Lakh Scam Bought Flat in Surat with Stolen Money

ठगी की रकम से सूरत में शातिर ने खरीदा था फ्लैट

प्रयागराज में 44 लाख रुपये की ठगी के मामले में आरोपी शुभम सिंह ने गुजरात के सूरत में फ्लैट खरीदा। आरोपी ने ठगी की रकम से अपने दोस्तों को भी उधार दिया। साइबर क्राइम पुलिस ने शुभम और उसके साथी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 25 Aug 2024 07:26 PM
share Share

प्रयागराज, संवाददाता। बुजुर्ग महिला को बीमा क्लेम दिलाने के नाम पर 44 लाख रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपी शुभम सिंह निवासी सियांवा, सैदपुर गाजीपुर ने ठगी की रकम से गुजरात के सूरत में फ्लैट खरीदा था। कुछ रकम उसने फ्लैट पर और शेष रकम उसने कुछ दोस्तों को उधार दी है। शनिवार को गिरफ्तार करने के बाद साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने सरगना और उसके साथी को जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी साइबर क्राइम थाना निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गैंग के सरगना ने ठगी के 44 लाख रुपये में खुद 41 लाख रुपये रखे थे। इस राशि से उसने सूरत में 25 लाख रुपये का फ्लैट रहने के लिए खरीदा था। इसके अलावा उसने फ्लैट में सुख सुविधा के अन्य सामान पर लाखों रुपये खर्च किए थे। शेष राशि उसने अपने दोस्तों को उधार दी है। दोस्तों को कितनी रकम उधार दी है। इस बारे में नहीं बताया।

साथी से पांच लाख का वादा, दिए सिर्फ तीन लाख

शुभम सिंह ने ठगी के मामले में अपने साथी शिवेंद्र सागर निवासी संचार विहार कालोनी आईटीआई मनकापुर गोंडा (वर्तमान पता- गुलमोहर कालोनी न्यू एमिटी यूनिवर्सिटी थाना मल्हौर जनपद लखनऊ) को भी शामिल किया था। वारदात से पहले उसने शिवेंद्र को पांच लाख रुपये देने का वादा किया था। लेकिन रकम खाते में आने के बाद महज तीन लाख रुपये ही दिए।

यह था मामला

खुल्दाबाद की रहने वाली मीरा नामक बुजुर्ग महिला ने अप्रैल में 44 लाख की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। महिला के पति की मौत हो गई थी। आरोपी शुभम सिंह ने पीड़िता को उनके पति का 10 लाख रुपये का एचडीएफसी डेथ क्लेम इंश्योरेन्स दिलाया था। तभी मीरा ने शुभम को पति के 44 लाख रुपये का एलआईसी डेथ क्लेम इंश्योरेन्स के बारे में भी बता दिया। इसके बाद उसने मीरा के नए खाते में पत्नी का मोबाइल नंबर देकर रकम विभिन्न खातों से जमा कर हड़प ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें