घर में असली चेक, खाते से निकल गए 4.88 लाख रुपये
एक सनसनीखेज मामले में रामा देवी के बैंक खाते से 4.88 लाख रुपये फर्जी चेक के माध्यम से निकाले गए। झारखंड निवासी रहमत अंसारी ने इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। बैंक ने शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस...
घर में असली चेक रखे होने के बावजूद बैंक खाते से 4.88 लाख रुपये निकल जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रामा देवी ने मामले की शिकायत की तो बैंक ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि झारखंड निवासी रहमत अंसारी ने फर्जी चेक और हस्ताक्षर के माध्यम से रकम निकाली है। इस पर रकम जारी करने वाली बैंक के शाखा प्रमुख ने आरोपी के खिलाफ जार्जटाउन थाने में शिकायत की। अदालत के आदेश पर केस दर्ज कर जार्जटाउन पुलिस जांच में जुटी है। जार्जटाउन स्थित यूनियन बैंक के शाखा प्रमुख कंवर सेन ने तहरीर दी है कि उनकी बैंक शाखा में किसी अज्ञात व्यक्ति ने जमा पर्ची के साथ ड्राप बाक्स में एक चेक 91 हजार रुपये निकालने के लिए लगाया। यह चेक बरेली शाखा की खाताधारक रामा देवी के नाम से जारी है। रहमत अंसारी निवासी पोखरिया बागोदर ग्राम पोचारी पोस्ट औरा थाना बागोदर, गिरीडीह झारखंड के खाते के लिए यूबीआई की शाखा माटुंगा (पूर्व) मुंबई में जमा किया गया। चूंकि रकम दो लाख से कम होने की वजह से भुगतान से पूर्व खाताधारक से पुष्टि नहीं की गई। इस तरह से कई किश्तों में 4.88 लाख रुपये का भुगतान हुआ। इस पर रामा देवी ने 12 अप्रैल 2022 को बरेली शाखा में एवं जिलाधिकारी बरेली से शिकायत की। बैंक अधिकारियों ने मामले में एफआईआर लिखाने के लिए तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो अदालत से गुहार लगाई। अब अदालत के आदेश पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।