खाते से पार किए नौ हजार आठ सौ रुपये
Prayagraj News - प्रयागराज के मुठ्ठीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक से धोखाधड़ी की गई। शातिर ने लोन दिलाने के नाम पर युवक का ओटीपी हासिल किया और उसके खाते से 9,800 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई...
प्रयागराज, संवाददाता। मुठ्ठीगंज थाना क्षेत्र में शातिर ने एक युवक का खाता नियमित रखने के नाम पर ओटीपी हासिल कर ली। खाते से नौ हजार आठ सौ रुपये पार कर दिए। जानकारी होने पर पीड़ित ने मुठ्ठीगंज थाने में शातिर के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। मुठ्ठीगंज निवासी डॉ. अरुण कुमार बांका ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि फोन व व्हाटसअप के माध्यम से नेहा नाम की महिला ने लोन दिलाने की बात कही। आरोप है कि इस बाबत एकाउंट अपडेट के नाम पर पीड़ित से ओटीपी हासिल की और खाते से 9,800 रुपये निकाल लिए। तहरीर के आधार पर मुठ्ठीगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।