Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFourth Comedy Poetry Conference Thahaka on March 9 by Shri Patharchatti Ramleela Committee
कवि सम्मेलन में नौ मार्च को लगेगा ‘ठहाका
Prayagraj News - श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी द्वारा नौ मार्च को चौथा हास्य कवि सम्मेलन 'ठहाका' आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन रामबाग स्थित परिसर में शाम सात बजे शुरू होगा। इसमें प्रसिद्ध हास्य कवि सुनील जोगी, विनोद...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 6 March 2025 09:02 PM

श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से नौ मार्च को हास्य के अनोखे रंगों को समर्पित चौथा हास्य कवि सम्मेलन ‘ठहाका आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन कमेटी के रामबाग स्थित परिसर में शाम सात बजे से शुरू होगा। कमेटी के प्रवक्ता लल्लू लाल गुप्त सौरभ ने बताया कि सम्मेलन में दिल्ली से प्रख्यात हास्य कवि व पद्मश्री सुनील जोगी, मैनपुरी के विनोद राजयोगी, मुंबई के डॉ. रजनीकांत मिश्र व दौसा से सपना सोनी के साथ ही प्रयागराज की कवयित्री वंदना शुक्ल व डॉ. श्लेष गौतम अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।