Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFormer Village Head and Wife Killed in Car Accident Granddaughter Injured

कार की टक्कर से पत्नी समेत पूर्व प्रधान की मौत

Prayagraj News - नैनी के औद्योगिक क्षेत्र थाना के छरिबना गांव में एक कार की टक्कर से पूर्व प्रधान रईस अहमद और उनकी पत्नी अंजुमन बानो की मौत हो गई। दोनों अपने 10 साल की नातिन ईलमा के साथ निमंत्रण में जा रहे थे। हादसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 2 Dec 2024 08:01 PM
share Share
Follow Us on

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र थाना के छरिबना गांव के पास सोमवार दोपहर कार की चपेट में आने से पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी की मौत हो गई। हादसे में उनकी 10 साल की नातिन भी घायल हो गई। पूर्व प्रधान, पत्नी और नातिन को लेकर एक निमंत्रण में जा रहे थे। हादसे के बाद घर में चीत्कार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

औद्योगिक क्षेत्र थाना के पुरवा खास गांव निवासी 62 वर्षीय रईस अहमद पुत्र अब्दुल जब्बार पूर्व प्रधान थे। वह सोमवार को संडवा कला गांव में अपनी पत्नी 56 वर्षीय अंजुमन बानो और नातिन 10 वर्षीय ईलमा को लेकर स्कूटी से निमत्रंण में जा रहे थे। जैसे ही औद्योगिक क्षेत्र के छरिबना गांव के पास पहुंचे एक कार ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग सड़क पर गिर गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी व नातिन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को सीएचसी करछना ले गए जहां चिकित्सकों ने पूर्व प्रधान व उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया जबकि नातिन का इलाज चल रहा है। पूर्व प्रधान रईस अहमद अपने पीछे चार बेटियां व तीन बेटे छोड़ गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें