पेपर लीक मामले में बिशप जॉनसन की पूर्व प्रधानाचार्या गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक के मामले में एसटीएफ ने पूर्व प्रधानाचार्या पारुल सोलोमन को गिरफ्तार किया है। उन पर लीक करने वाले गिरोह के साथ संलिप्तता का आरोप...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ को गुरुवार को बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या पारुल सोलोमन को गिरफ्तार कर लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया। पूर्व प्रधानाचार्या पर पेपर लीक करने वाले गिरोह के साथ संलिप्तता का आरोप है।
बीते 12 फरवरी को आयोजित आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। जिसके बाद परीक्षा को निरस्त कर एसटीएफ को जांच सौंपी गई थी। एसटीएफ ने 20 अप्रैल को लखनऊ से बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज के कर्मचारी म्योराबाद निवासी अर्पित विनीत यशवंत के अलावा डॉ. शरद सिंह पटेल, अभिषेक शुक्ला व कमलेश कुमार पाल को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ में स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्या पारुल सोलोमन का नाम सामने आया था।
पारुल सोलोमन ने ही आरोपी अर्पित विनित यशवंत की नियुक्ति की थी। वह स्कूल में परीक्षा संबंधित कार्य देखता था। आरोप है कि पूर्व प्रधानाचार्या के सहयोग से परीक्षा का पेपर लीक किया गया था। एसटीएफ के निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी (विवेचक) व निरीक्षक अंजनी कुमार पांडेय ने टीम के साथ गुरुवार दोपहर एमजी मार्ग सिविल लाइंस की रहने वाली पारुल सोलोमन को गिरफ्तार किया। पूर्व प्रधानाचार्या के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 34, 120बी, 201, 66 आईटी एक्ट व उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।