प्रयागराज में काशी जैसा अनुभव से खुश हुए विदेशी
Prayagraj News - प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट पर दो विदेशी पर्यटक जिल और जेफली ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि यह घाट उन्हें काशी जैसा अनुभव दे रहा है। वे पहली बार प्रयागराज आए हैं और अयोध्या में भगवान के मंदिर...
दारागंज दशाश्वमेध घाट के सामने नवनिर्मित घाट को निहारते दिखे दो विदेशी, घाट पर स्नान करने वालों की भीड़ के बीच जब वे घाट पर तस्वीरें खींच रहे थे तभी कुछ युवा उनका वीडियो बनाने लगे। कुछ युवा उनसे पूछते हैं कि आप कहां से आए हो तब जिल बोल पड़े.. फ्रांस से मैं जिल और मेरा दोस्त जेफली प्रयागराज आया हूं। इस घाट ने हमको काशी जैसा अनुभव कराया है। युवक उनके हिंदी में जवाब से चौंक पड़े। फिर युवा कुछ पूछते तो दोनों ने रोका कहा कि अब आगे जा रहा हूं। जिल ने बताया कि हम दोनों पहली बार प्रयागराज आएं हैं यहां तीन दिनों तक रहकर घूमना है। यहां आने से पहले हम लोग काशी गए थे, वहां साल में दो-तीन बार आते हैं। यहां पर हमें काशी जैसा ही अनुभव महसूस हो रहा है। जेफली ने बताया कि दशाश्वमेध घाट सुदंर दिख रहा है, कल हम संगम स्नान को जाएंगे। 15 जनवरी को हम प्रयागराज से अयोध्या जाएंगे। हमने पूछा, अयोध्या में कहां तो दोनों बोले वहां पर भगवान का मंदिर बना है ना, उसे देखने जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।