Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsForeign Tourists Experience Varanasi s Dashashwamedh Ghat

प्रयागराज में काशी जैसा अनुभव से खुश हुए विदेशी

Prayagraj News - प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट पर दो विदेशी पर्यटक जिल और जेफली ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि यह घाट उन्हें काशी जैसा अनुभव दे रहा है। वे पहली बार प्रयागराज आए हैं और अयोध्या में भगवान के मंदिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 13 Jan 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on

दारागंज दशाश्वमेध घाट के सामने नवनिर्मित घाट को निहारते दिखे दो विदेशी, घाट पर स्नान करने वालों की भीड़ के बीच जब वे घाट पर तस्वीरें खींच रहे थे तभी कुछ युवा उनका वीडियो बनाने लगे। कुछ युवा उनसे पूछते हैं कि आप कहां से आए हो तब जिल बोल पड़े.. फ्रांस से मैं जिल और मेरा दोस्त जेफली प्रयागराज आया हूं। इस घाट ने हमको काशी जैसा अनुभव कराया है। युवक उनके हिंदी में जवाब से चौंक पड़े। फिर युवा कुछ पूछते तो दोनों ने रोका कहा कि अब आगे जा रहा हूं। जिल ने बताया कि हम दोनों पहली बार प्रयागराज आएं हैं यहां तीन दिनों तक रहकर घूमना है। यहां आने से पहले हम लोग काशी गए थे, वहां साल में दो-तीन बार आते हैं। यहां पर हमें काशी जैसा ही अनुभव महसूस हो रहा है। जेफली ने बताया कि दशाश्वमेध घाट सुदंर दिख रहा है, कल हम संगम स्नान को जाएंगे। 15 जनवरी को हम प्रयागराज से अयोध्या जाएंगे। हमने पूछा, अयोध्या में कहां तो दोनों बोले वहां पर भगवान का मंदिर बना है ना, उसे देखने जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें