दूसरे की परीक्षा देते पकड़े गए पांच फर्जी छात्र, एफआईआर
Prayagraj News - मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान पांच फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। एटा में चार और औरैया में एक परीक्षार्थी को सॉल्वर गैंग का सदस्य मानते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। बोर्ड परीक्षा में...

बोर्ड परीक्षा के दौरान मंगलवार को पांच फर्जी परीक्षार्थियों को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। एटा में चार व औरैया में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। पांचों को सॉल्वर गैंग का सदस्य मानते हुए इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस अधिनियम के तहत आजीवान कारावास व एक करोड़ रुपये जुर्माना, दोनों सजा का प्रावधान है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 28,69,973 परीक्षार्थियों में से 26,63,518 उपस्थित व 2,06,455 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में हाईस्कूल के विषय सामाजिक विज्ञान के लिए 27,12,528 एवं इंटरमीडिएट के व्यावसायिक वर्ग के विषयों के लिए 35,031 परीक्षार्थी (कुल 27,47,559) पंजीकृत थे, जिनमें से 2548586 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 1,98,973 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में हाईस्कूल के विषय सिलाई के लिए 2,130 एवं इंटरमीडिएट के विषय संस्कृत, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्नपत्र, कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान नवम प्रश्नपत्र के लिए 1,20,284 परीक्षार्थी (कुल 1,22,414) पंजीकृत थे, जिनमें से 1,14,932 उपस्थित व 7,482 अनुपस्थित रहे। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार परीक्षा के दौरान नकल का कोई मामला सामने नहीं आया।
अंतिम दिन 25,66,599 देंगे बोर्ड की परीक्षा
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का समापन बुधवार को होगा। अंतिम दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 25,66,599 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल के विषय गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, नेपाली के लिए 54,930 एवं इंटरमीडिएट के व्यावसायिक वर्ग के विषयों के लिए 34,788 और दूसरी पाली में हाईस्कूल के विषय इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लंबर के लिए 28 एवं इंटरमीडिएट के विषय अंग्रेजी, कृषि गणित, प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम प्रश्नपत्र व कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्नपत्र के लिए 24,76,853 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
आजमगढ़ के एक केंद्र पर पहुंच गया था सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र
सोमवार को हुई हाईस्कूल की चित्रकला की परीक्षा के दौरान आजमगढ़ के एक केंद्र में पहुंचाए गए प्रश्न पत्रों के बॉक्स में रखे आठ बंडलों में से एक बंडल हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र का निकल आया था, जिसकी परीक्षा मंगलवार को होनी थी। ऐसे में यूपी बोर्ड ने एहतियान उन 11 जिलों में रिजर्व सेट के प्रश्न पत्रों से परीक्षा कराने का निर्णय लिया, जहां संकेतांक-825 वाले प्रश्न पत्र भेजे गए थे। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के निर्देश पर आगरा, कासगंज, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, लखनऊ, कन्नौज, बहराइच, बलरामपुर, आजमगढ़, भदोही एवं चंदौली में रिजर्व सेट के प्रश्न पत्रों से परीक्षा कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।