Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजFive-Day Farmer Training Program Concludes at Directorate of Extension SHUATS

बोवाई के लिए शुद्ध बीज का उपयोग किया जाए: डॉ. प्रवीन

शुआट्स स्थित प्रसार निदेशालय में शुक्रवार को 'सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन' के तहत पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। विशेषज्ञों ने शुद्ध बीज उपयोग और नवीनतम कृषि तकनीकियों को अपनाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 9 Aug 2024 08:08 PM
share Share

शुआट्स स्थित प्रसार निदेशालय के सभागार में शुक्रवार को उप कृषि निदेशक प्रसार मिर्जापुर की ओर से प्रायोजित 'सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत' पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। निदेशक प्रसार डॉ. प्रवीन चरन ने कहा कि बोवाई के लिए शुद्ध बीज का उपयोग किया जाए। उप निदेशक बीज प्रो. विक्रम सिंह ने प्रतिभागी कृषकों से नवीनतम कृषि तकनीकियों को अपनाने का आग्रह किया। डॉ. एके चौरसिया संयुक्त निदेशक प्रसार ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत हमें ऐसी प्रजातियों का चयन करना चाहिए जो कि जलवायु परिवर्तन की परिस्थितियों से सामंजस्य स्थापित करते हुए अच्छा उत्पादन प्रदान करती हों। समापन कार्यक्रम में उपस्थित समन्वयक डॉ. अरूण कुमार यादव ने किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. मदन सेन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डॉ. योगेश चन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. सरवेन्द्र कुमार, डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें