अतीक के बेटे अली के मुकदमे में गवाही शुरू
प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के मुकदमे में पहली गवाही दर्ज की गई। गवाह जीशान उर्फ जानू ने जानलेवा हमला और रंगदारी मांगने के मामले में बयान दिया। कोर्ट ने शेष गवाही के लिए...
प्रयागराज, विधि संवाददाता। जिला न्यायालय की स्पेशल कोर्ट में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के विचाराधीन मुकदमे में पहली गवाही दर्ज की गई। अतीक के खास इमरान के भाई जीशान उर्फ जानू को कोर्ट ने गवाही के लिए तलब किया था। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील वैश्य ने बताया कि जानलेवा हमला करने, रंगदारी मांगने और षड़यंत्र के मामले में जीशान उर्फ जानू वादी मुकदमा है। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल के समक्ष शपथपूर्वक बयान दर्ज कराया गया। शेष गवाही के लिए कोर्ट ने 17 अगस्त की तिथि नियत की है।
गौरतलब है कि विशेष न्यायालय से इस मामले के सभी आरोपितों की जमानत याचिका पूर्व में खारिज हो चुकी है। अतीक अहमद के बेटे अली के साथ अमन, मुश्ताक राशिद उर्फ फैसल, आरिफ उर्फ कछौली, मोहम्मद असाद उर्फ असद के विरुद्ध मोहम्मद जीशान उर्फ जानू ने पूरामुफ्ती थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। वादी मुकदमा मोहम्मद जीशान अपने दोस्तों के साथ फनगांव के सामने मौजा मंदरी देखने गया था। इतने में कार पास में आकर रुकी। उसमें बैठे लोगों ने उसे मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए दौड़ा लिया। पेड़ की आड़ में होने से वह बच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।