बकाएदारों से पहले फोन व घर पर तकादा, फिर बत्ती गुल
बिजली विभाग ने बड़े उपभोक्ताओं से बकाया वसूलने के लिए नया तरीका अपनाया है। अब विभाग बकाए पर बिजली काटने से पहले उपभोक्ता को फोन व घर पर तकादा कर...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
बिजली विभाग ने बड़े उपभोक्ताओं से बकाया वसूलने के लिए नया तरीका अपनाया है। अब विभाग बकाए पर बिजली काटने से पहले उपभोक्ता को फोन व घर पर तकादा कर बकाया जमा करने को कह रहा है। इसके बाद भी बकाया जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटने का वृहद अभियान शुरू होगा।
बिजली विभाग के इंजीनियर, कर्मचारी पांच से 10 किलोवाट व इससे ऊपर के बकाएदार उपभोक्ताओं को पहले फोन पर बकाया जमा करने के लिए आग्रह कर रहे हैं। फोन पर बातचीत के बाद भी बिल जमा नहीं होने पर कर्मचारी बकाएदार के घर भेजे जा रहे हैं। इसके बाद भी बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटा जाएगा।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता विनोद गंगवार ने बताया कि बड़े उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना आई है। योजना का बड़ी संख्या में बकाएदारों ने लाभ लिया। पांच से 10 किलोवाट व इससे ऊपर के दो हजार से अधिक उपभोक्ता अब भी बकाएदार हैं। ऐसे बकाएदारों से बकाया जमा करने को बार-बार कह रहे हैं। इसके बाद कनेक्शन काटे जाएंगे।
बड़े बकाएदार एक नजर में
पांच से 10 किलोवाट
-प्रयागराज में कुल बकाएदार :1737
-बकादार उपभोक्ताओं पर बकाया : 33 करोड़
10 किलोवाट से अधिक
-प्रयागराज में बकाएदार : 390
-बकाएदार उपभोक्ताओं पर बकाया : 17 करोड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।