शाहगंज बाजार में स्पीकर के गोदाम में लगी आग
Prayagraj News - गुरुवार देर रात शाहगंज के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में एक स्पीकर गोदाम में आग लग गई। संकरी गली के कारण दमकल गाड़ी नहीं पहुंच पाई। व्यापारियों की मदद से पाइप के जरिए आग बुझाई गई। आग लगने का कारण शॉट सर्किट...
शाहगंज के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में गुरुवार देर रात स्पीकर के एक गोदाम में आग लग गई। सूचना पर दमकल गाड़ी पहुंची, लेकिन गली संकरी होने के कारण वाहन नहीं पहुंच पाया। सड़क से ही पाइप के जरिए किसी प्रकार आग बुझाई गई। गोदाम में रखे लाखों रुपये का सामना जलकर नष्ट हो गया। इलेक्ट्रॉनिक बाजार में ही बजरंगबली मार्केट है। इसके तीसरे तल पर अनु सिंधी का स्पीकर का गोदाम है। गुरुवार देर रात करीब 12:30 बजे कुछ लोगों ने गोदाम से धुआं उठता देखा। सूचना शाहगंज सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल को दी गई। कुछ ही देर में अग्निशमन अधिकारी राजेश कुमार और फायरकर्मी पहुंचे। अग्निशमन वाहन गली में प्रवेश ही नहीं कर पाया। आननफानन में व्यापारियों के सहयोग से पाइप बिछाया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. आरके पांडेय ने बताया कि शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।