कबाड़ गोदाम में लगी आग, मालवाहक भी जला
Prayagraj News - नैनी कोतवाली क्षेत्र में एक कबाड़ गोदाम में शुक्रवार रात आग लग गई। आग से मालवाहक वाहन और सामान जलकर नष्ट हो गए। फायर ब्रिगेड ने चार घंटे में आग पर काबू पाया। नुकसान लगभग पांच से छह लाख रुपये हुआ है।...
नैनी कोतवाली क्षेत्र में एक कंपनी के पास स्थित कबाड़ गोदाम में शुक्रवार देर रात आग लग गई। गोदाम में खड़ा मालवाहक वाहन और पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने लगभग चार घंटे में आग बुझाई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बहादुरगंज इलाके में रहने वाले रमेश कुमार अग्रवाल की मिर्जापुर राजमार्ग पर श्याम पेपर ट्रेडर्स के नाम से कबाड़ की दुकान और गोदाम है। शुक्रवार की देर रात उनके गोदाम में अचानक से लपटें उठने लगी। आसपास के लोगों ने देखा तो रमेश अग्रवाल को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। लगभग चार घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। रमेश अग्रवाल के मुताबिक आग कैसे लगी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। लगभग पांच और छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।