Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFire Breaks Out at Gita Press Camp Thousands Evacuated Near Ganga Railway Bridge

नदी किनारे तेज हवा से विकराल हुई आग

Prayagraj News - गंगा किनारे गीता प्रेस के शिविर में आग लगने से स्थिति गंभीर हो गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और लगभग 500-600 लोग प्रभावित हुए। सभी ने अपनी जान बचाने के लिए भागना मुनासिब समझा। आग बुझने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 19 Jan 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on

गंगा किनारे रेलवे ब्रिज के नीचे गीता प्रेस के शिविर में आग लगने के बाद चंद मिनट में स्थिति विकराल हो गई। कल्वासियों ने बताया कि दिन में धूप अच्छी थी। वहीं, नदी किनारे होने की वजह से हवा भी तेज चल रही थी। पुआल की कुटिया में आग लगी और तेज हवा के झोंके की वजह से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग देख हर किसी के चेहरे पर साफ तौर पर दहशत दिख रही थी। डेढ़ महीने के कल्पवास की इच्छा लेकर ठहरे लोगों का एक सप्ताह में ही उम्मीद खाक हो गई। आग की वजह से खाद्यान्न, चारपाई, बिस्तर, गर्म कपड़े व रुपये-पैसे सबकुछ जलकर नष्ट हो गया। लगभग सौ कुटिया में 500-600 से अधिक लोग ठहरे थे। आग लगने पर सभी ने सिर्फ अपनी जान बचाना मुनासिब समझा। आग बुझने के बाद कल्पवासियों ने अपने सामान की तलाश करने की भी कोशिश की, लेकिन घटनास्थल पर राख के अलावा कुछ भी नहीं मिला। पुलिस टीम को एक टीनयुक्त बख्से में पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियां मिली।

भीड़ नियंत्रित करने में छूटे पसीने

सेक्टर नंबर 19 में आग लगने के बाद हजारों लोगों की भीड़ जुट गई। इससे अग्निशमन विभाग की गाड़ियों तक को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। सबसे ज्यादा मोबाइल पर फोटो व वीडियो बनाने वालों की होड़ मची थी। इसे रोकने के लिए पुलिस को कई बार रोकना पड़ा। इसके बाद रस्सी की बैरिकेडिंग कर किसी तरह लोगों को दूर किया गया। उधर, रविवार को अवकाश होने से मेला में अत्यधिक भीड़ उमड़ी थी। इस वजह से भी फायर व पुलिस विभाग को राहत कार्य के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें