Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFire at Rudra Sangam Tower Disrupts Power Supply for 32 Hours in Hanumanganj
रुद्रा अपार्टमेंट में 32 घंटे से बिजली गुल
Prayagraj News - हनुमानगंज के अंदावा नसीरापुर स्थित रुद्रा संगम टावर के मीटर रूम में आग लगने से 32 घंटे से बिजली गुल है। आग से दर्जनों मीटर और मेन केबल जल गए। बिजली आपूर्ति बाधित होने से टावर वासियों को गर्मी और पेयजल...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 1 Sep 2024 08:18 PM
हनुमानगंज। अंदावा नसीरापुर स्थित रुद्रा संगम के टावर संख्या पांच के मीटर रूम में लगी आग की वजह से 32 घंटे से बिजली गुल है। इस आग में मेन केबल सहित दर्जनों मीटर जल गए। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से जहां टावर वासियों को उमस भरी गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है वहीं पेयजल संकट से भी जूझना पड़ रहा है। रविवार देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।