160 दुकानदारों पर महामारी एक्ट में एफआईआर
कोविड-19 का संक्रमण बढ़ने पर बुधवार को पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
कोविड-19 का संक्रमण बढ़ने पर बुधवार को पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। यह चेक किया कि दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर ग्राहकों के लिए उचित दूरी बनाने को गोला बनाया है या नहीं। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए 30 दुकानें बंद करा दी गईं। इसके अलावा शहर के 160 दुकानदारों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने में मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि दुकानदारों को पहले भी चेताया गया था और उन्हें समझाया गया था कि भीड़ न बढ़ने दें। इसके बावजूद दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा रहे हैं। बुधवार को शहर के सभी थानों की पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। जिन दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे मास्क पहनने वाले ग्राहक को ही दुकान के अंदर आने दें। खुल्दाबाद पुलिस ने सबसे ज्यादा 30 दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज किया। वहीं करेली ने 25, सिविल लाइंस में 22, पूरामुफ्ती में 10, जॉर्ज टाउन में 7, शिवकुटी में पांच, कर्नलगंज में 21, अतरसुइया में तीन, मुट्ठीगंज में 6, कीडगंज में 5, कैंट में चार और धूमनगंज में 17 दुकानदारों पर मुकदमा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।