लगेज ट्रॉली की सुविधा ठप, मुकदमे की मांग पर अड़े कुली
प्रयागराज जंक्शन पर सुपरवाइजर और कुलियों के बीच मारपीट के बाद लगेज ट्रॉली सेवा बंद कर दी गई है। कुलियों का विरोध जारी है और वे एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। सुपरवाइजर पर कुलियों ने हमला किया,...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता प्रयागराज जंक्शन पर सुविधा केंद्र के सुपरवाइजर और कुलियों के बीच हुई मारपीट के बाद लगेज ट्रॉली की सुविधा को बंद कर दिया गया है। कुलियों के विरोध के चलते फिलहाल सेवा बंद है। मामले पर कुली भी अपनी ओर से एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं।
प्रयागराज जंक्शन पर बैटरी चालित कार और लगेज ट्रॉली सेवा का कुली शुरू से ही विरोध कर रहे हैं। दो दिन पूर्व यात्री सुविधा केंद्र में तैनात कर्मचारी जयकांत पांडेय की कुछ कुलियों ने पिटाई कर दी। जयकांत ने जीआरपी थाने में मारपीट का मुकदमा भी दर्ज कराया, जिसमें मोबाइल व 1850 रुपये छीनने का भी आरोप कुलियों पर लगाया है। इसके खिलाफ कुलियों ने जीआरपी थाने में तहरीर दी और कहा कि मुंबई दुरंतो के प्रयागराज आगमन के बाद सुपरवाइजर के लोग बीच रास्ते में खड़े हो गए। जब उन्हें बताया गया कि उनका मार्ग दूसरी तरफ है तो उनके लोगों ने उन्हें मारापीटा। कुलियों ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। कुलियों का कहना है कि लगेज ट्रॉली और बैटरी कार ने उनकी रोजी रोटी प्रभावित कर दी है। उधर यात्री सुविधा केंद्र के मनीष शुक्ला का कहना है कि कुलियों ने पिछले दो दिन से उनके यहां से लगेज ट्रॉली संचालित नहीं होने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।