भड़की आग, खलिहान में डेढ़ बीघे फसल राख

फूलपुर तहसील के बदरुद्दीनपुर गांव में रविवार को अचानक भुसौल में भड़की आग खलिहान तक पहुंच...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 18 April 2021 11:51 PM
share Share

हनुमानगंज। हिन्दुस्तान संवाद

फूलपुर तहसील के बदरुद्दीनपुर गांव में रविवार को अचानक भुसौल में भड़की आग खलिहान तक पहुंच गई। शोरगुल सुनकर जुटे ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते भुसौल समेत खलिहान में रखी डेढ़ बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

रविवार की दोपहर महेंद्र प्रताप सिंह घर के पास निजी पंपिंग सेट पर गेहूं की मड़ाई कर रहे थे। इस दौरान वह थ्रेसर से निकला भूसा सीधे भुसौल में इकट्ठा कर रहे थे । इसी बीच उनके भुसौल से धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटें देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर जुटे ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते भुसौल में रखा 5 बीघे का भूसा, अनाज व वह खलिहान में रखी डेढ़ बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग की लपटों ने ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदी गेहूं की फसल को भी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रैक्टर जलने से बचा लिया। सरायइनायत पुलिस भी पहुंच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें