Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFee Structure for Academic Year 2025-26 Released by Prayagraj University
बीफार्मा सबसे महंगा कोर्स
Prayagraj News - प्रयागराज विश्वविद्यालय ने 2025-26 सत्र के लिए पाठ्यक्रमों की सेमेस्टरवार फीस संरचना जारी की है। बीफार्मा की प्रति सेमेस्टर फीस 48,780 रुपये है। अन्य पाठ्यक्रमों की फीस इस प्रकार है: बीएससी एजी ऑनर्स...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 6 May 2025 11:45 AM

प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिहं (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए अपने परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की सेमेस्टरवार फीस संरचना जारी कर दी है। चार वर्षीय बीफार्मा पाठ्यक्रम की प्रति सेमेस्टर फीस 48,780 रखी गई है, जो विश्वविद्यालय के सभी कोर्सों में सबसे अधिक है। बीएससी एजी ऑनर्स की प्रति सेमेस्टर फीस 11,580 है। एमएबीए की 19,230, बीबीए की 15,530, बीए-एलएलबी की 29,080, बीसीए की 24,080, एमसीए की 29,080, एलएलएम की 33,080, एमएससी एजी की 14,080 और इंटीग्रेटेड एमटेक की 29,080 रुपये प्रति सेमेस्टर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।