ऑटो-बाइक में भिड़ंत, चालक की मौत
Prayagraj News - झूंसी में लीलापुर झूंसी मार्ग पर शनिवार शाम एक ऑटो और बाइक की टक्कर में ऑटो चालक मुकेश की मौके पर मौत हो गई। मुकेश अपने ऑटो में सवारी छोड़कर घर लौट रहा था, तभी उसकी बाइक से टक्कर हो गई और ऑटो पलट गया।...
झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर झूंसी मार्ग पर शनिवार की शाम ऑटो और बाइक की टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
झूंसी थानांतर्गत नारायदासपुरवा निवासी स्व. मन्ना यादव के 32 वर्षीय बेटे मुकेश दो भाइयों में बड़ा था। दोनों भाई अपना-अपना ऑटो चलाते हैं। शनिवार की शाम लीलापुर की ओर से सवारी छोड़ कर मुकेश घर लौट रहा था। वह ऑटो चलाते हुए कमल्दीपुर गांव के सामने पहुंचा था कि सामने से आई बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक मुकेश उसी में फंस गया। मौके पर जुटी भीड़ ने उसे निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस बीच बाइक सहित युवक फरार हो गया। मुकेश की मौत की जानकारी होते ही परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।