फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए सेंटर का लगा रहे हैं किसान चक्कर
Prayagraj News - फाफामऊ में किसान फार्मर रजिस्ट्री के लिए सीएससी का चक्कर लगा रहे हैं। सर्वर डाउन होने की वजह से किसान निराश होकर लौट रहे हैं। सोमवार को पड़िला और अली सीएससी पर कई किसान लाइन में लगे रहे, लेकिन केवल...
फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। फ़ार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए किसान सुबह से शाम तक सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) का चक्कर लगा रहे। सर्वर डाउन की वजह से किसान मायूस होकर लौट रहे हैं।
सोरांव ब्लॉक के पड़िला विश्वकर्मा सीएससी, अली सीएससी थरवई पर फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए सोमवार सुबह से ही लाइन में लगे रहे। किसान संतोष शुक्ला, बृजलाल, सुरेन्द्र कुमार यादव, रामनरेश, लल्लू ने बताया कि वह कई दिन से फार्मर रजिस्ट्री के लिए सेंटर का चक्कर लगा रहे हैं। सर्वर डाउन होने की वजह से रोज मायूस होना पड़ रहा है। पड़िला सेंटर के संचालक विशाल विश्वकर्मा ने बताया की सुबह से शाम तक में पांच किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो पाई। कई दर्जन किसान वापस चले गए। तहसीलदार सोरांव राजेश पाल ने बताया की सर्वर प्रॉब्लम की वजह से दिक्कत आ रही है। रात में सर्वर ठीक रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।