संघर्ष के दौर से गुजर रहा देश का किसान : राकेश टिकैत
Prayagraj News - भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अधिवेशन में राकेश टिकैत ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि महंगाई और भूमि अधिग्रहण से किसान परेशान हैं। टिकैत ने सरकार से 2013 के भूमि अधिग्रहण एक्ट...
भारतीय किसान यूनियन की ओर से सेक्टर आठ स्थित शिविर चल रहे पांच दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन किसान महाकुम्भ के चौथे दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड सहित कई राज्यों से आए किसानों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन में चर्चा के दौरान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि देश का किसान आज संघर्ष के दौर से गुजर रहा है। बढ़ती हुई महंगाई उसके लिए दंश का काम कर रही है। दिल्ली आंदोलन से लेकर आज तक किसान अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है लेकिन सरकार किसानों के प्रति सजग नहीं है। उन्होंने कहा कि देशभर में भूमि अधिग्रहण के नाम पर जमीन अधिग्रहीत की जा रही है। जेवर एयरपोर्ट, प्रयागराज रिंग रोड व भारतमाला परियोजना इसका उदाहरण है। हमनें सरकारों से बार-बार कहा है कि 2013 के भूमि अधिग्रहण एक्ट को पूरी तरह से लागू किया जाए। साथ ही जमीन के सर्किल रेट को मूल्यांकन करते हुए प्रतिवर्ष को आधार मानकर उन्हें बढ़ाया जाए। कहा कि देश का किसान दस माह से अधिक समय से शंभू व खनौरी बार्डर पर आंदोलन कर रहा है। किसान नेता जगजीत सिंह डालेवाल 52 दिनों से आमरण अनशन पर हैं लेकिन सरकार उनके स्वास्थ्य को लेकर जरा भी चिंतित नहीं है। उन्होंने सरकार को आगाह किया कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी तो हम देश भर में किसान महापंचायत कर इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम करेंगे। चर्चा के दौरान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह, महासचिव राजवीर सिंह सहित संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संगम में लगाई डुबकी, देश की उन्नति की कामना की
अधिवेशन में पहुंचने से पहले राकेश टिकैत ने यूनियन के पदाधिकारियों के साथ संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने मां गंगा से किसानों व देश की उन्नति की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।