ककरा-कोटवा कछार में दिखा जानवर, भेड़िये का हल्ला
बहराइच और संभल के बाद बहादुरपुर विकास खंड के ककरा-कोटवा कछार में किसानों को भेड़ियों का डर सता रहा है। बाढ़ के बाद जंगल में दो भेड़िये देखे गए हैं, लेकिन अब तक किसी पर हमला नहीं हुआ। वन विभाग ने सर्च...
बहराइच और संभल के बाद अब बहादुरपुर विकास खंड के ककरा-कोटवा कछार में किसानों को कथित भेड़ियों का डर सता रहा है। किसानों का दावा है कि बाढ़ के बाद से जंगल में दो भेड़िये देखे गए हैं। हालांकि अभी तक किसी पर हमला नहीं किया है। सूचना पर वन विभाग भी हरकत में है। रेंजर फूलपुर अशोक कुमार ने बताया कि भेड़िये की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था पर दिखा नहीं। बहादुरपुर विकास खंड के ककरा, कोटवा, लीलापुर, तिवारीपुर, नीबी और छिबैया गांवों के सामने गंगा की दो धाराओं के बीच हजारों एकड़ क्षेत्र का जंगल है। यहां किसान बड़े पैमाने पर खेती करते हैं। कोटवा निवासी किसान अशोक भारतीया ने बताया कि बाढ़ के बाद से कछार में दो भेड़िये कई बार दिखे हैं। बाढ़ की वजह से सभी किसान अपने परिवारों के साथ जंगल छोड़कर गांव आ गए थे। अब जबकि बाढ़ का पानी उतर चुका है, किसान खेती के लिए फिर से लौटने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में अब उनमें दहशत की स्थिति है। वहीं, किसान मोनू सिंह ने बताया कि भेड़िये को कई बार कछार में देखा गया है। कभी-कभी बस्ती तक भी आ जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।