Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजFarmer Leader Rakesh Tikait Criticizes Government for Betraying Farmers Promises

किसानों से वादाखिलाफी कर रही दो पहिये की सरकार : राकेश टिकैत

प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो दिसंबर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 27 Oct 2024 06:50 PM
share Share

प्रयागराज, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दो पहिये की सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। यदि झूठ की कोई बड़ी प्रतियोगिता हो तो केंद्र सरकार उसमें जीत जाएगी। किसान खाद, पानी, बिजली और आवारा पशुओं की समस्या से परेशान हैं। सरकार कह रही है कि किसानों को फ्री में बिजली देंगे। लेकिन घर-घर मीटर लगाए जा रहे हैं, तो बिजली कहां से फ्री मिलेगी।

राकेश टिकैत रविवार को मुंडेरा मंडी में आयोजित किसान-मजदूर महापंचायत में कहा कि प्रयागराज के किसानों की सबसे बड़ी समस्या बाईपास के लिए भूमि अधिग्रहण का है। किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल मिल रहा है। आवारा पशु खेतों में फसलों को नष्ट कर रहे हैं। सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों की समस्याओं का निस्तारण एक माह में नहीं किया गया तो दिसंबर से किसान क्रांति की शुरुआत की जाएगी।

इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह, मध्यांचल अध्यक्ष शालिकराम यादव, जिला अध्यक्ष लालू पटेल, मंडल अध्यक्ष लालचंद यादव, रमीज नकवी, मोहम्मद शाकिर, अवध राज पटेल, राजेंद्र पटेल, चंदू तिवारी, अर्चना मिश्रा, तारिक, शुभम, दितिन, सचिन, पीयूष, राजेंद्र सिंह ने किसानों की 31 प्रमुख समस्याओं पर विचार व्यक्त किए। संबोधन से पूर्व पदाधिकारियों ने टिकैत का स्वागत किया। करछना के लोक कलाकार अजय कुमार यादव और साथियों ने स्वागत और विकास गीत प्रस्तुत कर समां बांधा।

सलमान माफी न मांगे तो शब्दकोष से हटा दीजिए शब्द

राकेश टिकैत ने लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर कहा कि फिल्म अभिनेता सलमान खान से क्षमा मांगने की बात कहकर मैंने कोई जुल्म नहीं किया। रार खत्म करने से जान बच जाए तो उसमें क्या हर्ज है। यदि क्षमा मांगने में कोई दिक्कत हो तो इस शब्द को शब्दकोष से हटा देना चाहिए। रार करने से कुछ हासिल नहीं होगा क्षमा मांगने से समाज का सम्मान रह जाएगा। बिश्नोई समाज ने पशु और पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत कार्य किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें