फार्मासिस्ट के परिजनों को डीएम से इंसाफ की आस

कोरोना संक्रमण के शिकार हुए फार्मासिस्ट लवकुश की मौत के बाद अब उनके परिजन इंसाफ के लिए भटक रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 18 May 2021 03:51 AM
share Share

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना संक्रमण के शिकार हुए फार्मासिस्ट लवकुश की मौत के बाद अब उनके परिजन इंसाफ के लिए भटक रहे हैं। सीएमओ कार्यालय से कोई मदद न मिलने के बाद उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर जिलाधिकारी ने उनकी व्यथा जान ली तो निश्चित ही इंसाफ करेंगे। वहीं, सीएमओ ने कोई शिकायती पत्र मिलने से इनकार किया है।

दारागंज निवासी फार्मासिस्ट लवकुश की कोरोना ने जान ले ली थी। मौत से पूर्व उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पानी मांगते हुए तड़प रहे थे। शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती लवकुश ने पानी न मिलने पर खुद वीडियो बनाया था। वह पानी मांगते रह गए लेकिन किसी ने पानी नहीं दिया। उनकी मौत के बाद लवकुश के बेटे सचिन ने सीएमओ कार्यालय में जाकर शिकायत की थी। आरोप था कि वीडियो बनाने पर उनके पिता का मोबाइल छीन लिया गया और जबरदस्ती उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इस प्रकरण में सीएमओ कार्यालय से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। किसी ने भी इसकी जांच नहीं की। सचिन ने बताया कि सोमवार को उसने डाक से जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें