फर्जी प्रवेश पत्र पर परीक्षा देने में एक पर एफआईआर

आजमगढ़ में डीएलएड के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के पहले दिन एक अभ्यर्थी ने फर्जी प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा देने की कोशिश की। जांच में पाया गया कि उसका परीक्षा केंद्र कहीं और था। सचिव अनिल भूषण...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 13 Aug 2024 11:41 AM
share Share

प्रयागराज। आजमगढ़ में डीएलएड के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के पहले दिन सोमवार को फर्जी प्रवेश के आधार पर परीक्षा देने की कोशिश में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने एक अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए। सचिव को दूरभाष पर अवगत कराया गया कि तृतीय सेमेस्टर प्रथम पाली में परीक्षा केंद्र डीएवी इंटर कॉलेज आजमगढ़ में एक उपस्थित परीक्षार्थी हुआ जिसका नाम उपस्थित सूची में नहीं था। जांच कराने पर यह पाया गया कि उक्त परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज जमुड़ी आजमगढ़ है। जांच में संज्ञान में आया कि परीक्षार्थी ने प्रवेश पत्र में कूट रचना करते हुए डीएवी इंटर कॉलेज में परीक्षा देने का प्रयास किया। इस संबंध में प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ को दोषी परीक्षार्थी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश सचिव ने दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें