रिजर्व बैंक के खजाने में पहुंचा जाली नोट, केस दर्ज
आरबीआई कानपुर के खजाने में 10 हजार रुपये के जाली नोट मिले। बैंक ऑफ बड़ौदा खुल्दाबाद की ओर से जमा किये गए नोट जाली पाए गए। खुल्दाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इससे पहले कर्नलगंज और सिविल लाइंस...
आरबीआई कानपुर के खजाने में जाली नोट पहुंचे। यह मामला पकड़ में आने के बाद रिजर्व बैंक के अधिकारी आईपीएस गहलौत ने खुल्दाबाद थाने में केस दर्ज कराया गया है। यह रकम 10 हजार रुपये (दो-दो हजार के पांच नोट जाली) बैंक ऑफ बड़ौदा खुल्दाबाद की ओर से खजाने में जमा कराई गई थी। खुल्दाबाद पुलिस तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। रिजर्व बैंक अधिकारी आईपीएस गहलौत ने तहरीर दी है। इसमें लिखा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा खुल्दाबाद की ओर से फरवरी 2024 को प्राप्त खजाने में कुछ नोट नकली पाए गए। जांच के दौरान कुल रकम में दो-दो हजार के पांच नोट (10 हजार रुपये) जाली मिले हैं। भारतीय मुद्रा के जाली नोटों का मुद्रण या परिचालन अपराध है। ऐसे में इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई आवश्यक है। उन्होंने लिखा है कि इन नोटों की जांच कराने के लिए महाप्रबंधक बैंक नोट प्रेस देवास एमपी, महाप्रबंधक करेंसी नोट प्रेस नासिक महाराष्ट्र भिजवाएं। या फिर नोट मुद्रण प्रेस प्रतिभूति छपाई मुद्रणालय एवं फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरीज के अधिकारियों अथवा केंद्रीय तथा राज्यों के आपत्तिजनक दस्तावेजों के परीक्षकों को भी जांच के लिए भेजें। इनकी रिपोर्ट को न्यायालय में प्रस्तुत करें। तहरीर के आधार पर खुल्दाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही ऐसा ही मामला कर्नलगंज और सिविल लाइंस थाने में भी दर्ज कराया गया था। एसबीआई की ओर से रिजर्व बैंक के खजाने में जनवरी 2024 को जमा कराए गए खजाने में 10 हजार रुपये के नोट जाली नोट (दो हजार के पांच नोट जाली) मिले थे। वहीं, इंडियन बैंक की ओर से रिजर्व बैंक के खजाने में जमा 12 हजार रुपये के नोट जाली नोट (दो हजार के छह नोट जाली) मिले थे। दोनों मामलों में रिजर्व बैंक अफसर की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।