Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFaith Overcomes Obstacles Pilgrims Reach Prayagraj for Mahakumbh

परेशानियों और चुनौतियों पर आस्था भारी

Prayagraj News - महाकुम्भ में संगम स्नान करने के लिए श्रद्धालु विभिन्न बाधाओं को पार करते हुए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। कुछ हवाई यात्रा कर रहे हैं, तो कुछ सड़क और ट्रेन मार्ग से। महाशिवरात्रि पर संगम स्नान के लिए लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
परेशानियों और चुनौतियों पर आस्था भारी

परेशानियों पर आस्था भारी पड़ रही है। महाकुम्भ में संगम स्नान करने का संकल्प लिए श्रद्धालु तमाम बाधाओं को पार करते हुए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। कोई हवाई यात्रा करके संगम पहुंच रहा है तो कोई सड़क मार्ग तो कोई ट्रेन यात्रा करके। सड़क मार्ग पर कोई जाम से जूझते हुए तो कोई ठसाठस भरी ट्रेन में परेशानियों को मात देते हुए पहुंच रहा है। ताकि महाशिवरात्रि पर संगम स्नान करके पुण्य प्राप्त कर सकें। म्योराबाद निवासी शौर्य राज ने बताया कि उनके रिश्तेदार झारखंड से ट्रेन से महाकुम्भ आने वाले थे। ट्रेनों में भीड़ होने के कारण अब वह सड़क मार्ग से प्रयागराज आ रहे हैं। झूंसी निवासी मनीष सिंह ने बताया कि उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने पहले ट्रेन से आने की योजना बनाई। सीट कन्फर्म नहीं हो सकी। अब कार से महाशिवरात्रि पर संगम स्नान करने आ रहे हैं। गुरु तेग बहादुर नगर निवासी पंकज तिवारी ने बताया कि मेरी दीदी और जीजा इटावा से अपनी कार से संगम स्नान के लिए आ रहे हैं। प्रीतमनगर निवासी आशुतोष उपाध्याय कहते हैं कि पहले रिश्तेदारों ने ट्रेन से आने की सूचना दी, लेकिन अब कार से रवाना हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें