नेत्र कुम्भ का उद्घाटन पांच को, 500 डॉक्टर देंगे सेवाएं
Prayagraj News - नेत्र कुम्भ का आयोजन पांच जनवरी को होगा, जिसमें जूना अखाड़ा के स्वामी अवधेशानंद गिरि और इस्कॉन के स्वामी गौरांग दास प्रभु उद्घाटन करेंगे। यह शिविर सेक्टर छह में होगा और 500 नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा...
नेत्र कुम्भ के आयोजन को लेकर समिति की बैठक मंगलवार को हुई। सामाजिक संस्था समक्ष के राष्ट्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि पांच जनवरी को नेत्र शिविर का उद्घाटन जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि और इस्कॉन के अध्यक्ष स्वामी गौरांग दास प्रभु करेंगे। नेत्र कुम्भ का शिविर सेक्टर छह में स्थापित किया गया है। मुख्य वक्ता आरएसएस के सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल होंगे और अध्यक्षता सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद राज करेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रवीण भाई बसानी होंगे। मीडिया को-आर्डिनेटर डॉ. कीर्तिका अग्रवाल के अनुसार, नेत्र कुम्भ में नेत्र की जांच 500 नेत्र रोग विशेषज्ञ करेंगे। अध्यक्ष कवीन्द्र प्रताप सिंह, महासचिव सर्वज्ञ राम मिश्र, महाप्रबंधक सत्यविजय सिंह, कोषाध्यक्ष सतीष अग्रवाल, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर एसपी सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।