प्रोटीन का अधिक सेवन गुर्दे के लिए हानिकारक: डॉ. अमित
Prayagraj News - प्रयागराज में आयोजित एएमए के 16वें वार्षिक कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स सेमिनार में गुर्दा रोग विशेषज्ञों ने गुर्दा बीमारियों और उनके निदान पर शोध पत्र प्रस्तुत किए। डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि प्रोटीन...
प्रयागराज। एएमए के 16वें वार्षिक कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स सेमिनार में रविवार को जुटे देश के नामचीन गुर्दा रोग विशेषज्ञों ने गुर्दे की बीमारी और निदान पर केंद्रित शोध पत्र भी प्रस्तुत किए। एसजीपीजीआई के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अमित गुप्ता ने कहा कि प्रोटीन का अधिक सेवन भी गुर्दे के लिए हानिकारक है। यदि गुर्दे की बीमारी के लक्षण दिखें तो प्रोटीन कम कर देना चाहिए। फास्ट फूड का सेवन यदि करते हैं तो व्यायाम जरूर करें। ऐसा न करने से दोनों गुर्दे एक साथ खराब हो सकते हैं। शोध से पता चला है कि दस में एक व्यक्ति को गुर्दे की बीमारी होती है लेकिन यह बीमारी इतनी साइलेंट होती है कि अंतिम स्टेज में जाकर पता चलती है।
यदि दवा से तत्काल नियंत्रित नहीं होगा तो डायलिसिस ही अंतिम विकल्प होता है। मधुमेह, बीपी और मोटापा से गुर्दे के बीमारी की अधिक प्रभावित करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।