संग्रहालय में शुरू हुआ अशोक स्तंभ का निर्माण
प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान इलाहाबाद संग्रहालय द्वारा विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें महान सम्राट अशोक के स्तंभ और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति की प्रतिकृतियाँ शामिल होंगी। संग्रहालय ने...
प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय की ओर से महाकुम्भ में लगाए जाने वाले शिविर में इस बार कुछ खास सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें सबसे प्रमुख महान सम्राट अशोक के स्तंभ और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति शामिल है। संग्रहालय ने स्तंभ की 12 इंच की प्रतिकृति बनवाना शुरू दिया है। इसके अलावा आजाद जी की कमर तक की मूति की प्रतिकृति भी बनवाई जा रही है। जिसे संग्रहालय के मूर्तिकार नगीना बना रहे हैं। इन दोनों प्रतिकृति की सौ-सौ पीस बनवाई जाएगी। इसे महाकुम्भ की अवधि में संग्रहालय के शिविर में बिक्री के लिए रखा जाएगा। इसके मूल्य का निर्धारण संग्रहालय की कमेटी तय करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।