Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजExamination of records for principal recruitment from March 1

प्राचार्य भर्ती के लिए अभिलेखों की जांच एक मार्च से

यूपी के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में प्राचार्य के 290 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 23 मार्च से होंगे। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 26 Feb 2021 03:50 PM
share Share

प्रयागराज। निज संवाददाता

यूपी के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में प्राचार्य के 290 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 23 मार्च से होंगे। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से निर्णय लिया गया कि इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन एक मार्च से होगा। सचिव वंदना त्रिपाठी की ओर से जारी सूचना के अनुसार इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों के मूल अभिलेख से मिलान के लिए एक मार्च से सुबह साढ़े दस बजे से बुलाया गया है। आयोग में उपस्थित होने की सूचना अभ्यर्थियों के ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है। अभिलेखों के सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति प्रदान की जाएगी। ज्ञात हो कि लिखित परीक्षा का परिणाम 15 फरवरी को घोषित हुआ था जिसमें 610 अभ्यर्थी सफल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें