अब भंडारण में सिर्फ तीन माह रखी जाएंगी कॉपियां
Prayagraj News - प्रयागराज विश्वविद्यालय में प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) की विषम सेमेस्टर परीक्षा 5 दिसंबर से शुरू होगी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अगले सप्ताह होगा। कुलपति ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं के लिए...
प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षा पांच दिसंबर से शुरू है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अगले सप्ताह से शुरू होगा। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में उत्तरपुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए भंडारण तैयार किया गया है। इसमें तकरीबन 75 लाख उत्तरपुस्तिका रखने की क्षमता है। सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के बाद अब महज तीन माह ही उत्तरपुस्तिकाओं को सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद नष्ट कर दिया जाएगा। संबंधित छात्र आरटीआई के माध्यम से रिजल्ट जारी होने के तीन माह तक ही उत्तरपुस्तिकाएं देख सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।