Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsEssay Speech and Poetry Competition Held in Prayagraj on Atal Bihari Vajpayee s Birth Anniversary

प्रतियोगिता में प्रियम, अर्पित, अर्चना अव्वल

Prayagraj News - प्रयागराज में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज में निबंध, भाषण और एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रियम पटेल, उज़मा अजीम और प्रिया यादव...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 21 Dec 2024 10:03 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जयंती के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय निबंध, भाषण व एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को हुई। इसकी शुरुआत सीडीओ गौरव कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। डीआईओएस पीएन सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

निबंध प्रतियोगिता में प्रियम पटेल, उज़मा अजीम, प्रिया यादव ने क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल काव्य पाठ में अर्पित मौर्य, शिवानी, महक विश्वकर्मा, भाषण में आकांक्षा, अर्चना शर्मा, सत्यम तिवारी ने क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी, प्रो. सुरेश जैन, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. बीएस यादव, डॉ. प्रसून कुमार सिंह, डॉ. ज्योत्सना चौधरी, वीरभद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता के विजेता 25 दिसंबर को संगम सभागार पुरस्कृत किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें