ईपीएफओ का निधि आपके निकट 27 दिसंबर को
Prayagraj News - प्रयागराज। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय 27 दिसंबर को छह जिलों में 'निधि आपके निकट 2.0' शिविर आयोजित करेगा। इसमें पेंशनर और ईपीएफओ खाताधारक अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। शिविर...
प्रयागराज। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय की ओर से 27 दिसंबर को छह जिलों में निधि आपके निकट 2.0 शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में पेंशनर एवं ईपीएफओ खाताधारक अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। प्रयागराज में जार्जटाउन स्थित सोनाटा फाइनेंस लिमिटेड में, कौशाम्बी के इमली गांव स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल में, प्रतापगढ़ के चिलबिला स्थित बालिका इंटर कॉलेज में, सुल्तानपुर स्थित यूपी गवर्नमेंट रोडवेज ट्रांसपोर्ट कार्पेरेशन में, अमेठी के रायपुर फुलवारी स्थित राजेश मिल्क एंड एडिबल प्रॉडक्ट में और अयोध्या में यूपी गवर्नमेंट रोडवेज ट्रांसपोर्ट कार्पेरेशन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अक्षय भार्गव ने बताया कि ईपीएफओ खाताधारक जीवन प्रमाण पत्र का नवीनीकरण, केवाईसी से जुड़ी जानकारी, पीएफ दावों की जानकारी व पेंशन पोर्टल जागरूकता समेत अन्य समस्याओं को निस्तारण करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।