बुद्ध पूर्णिमा पर पोधरोपण किया, कपड़े के थैले बांटे
Prayagraj News - उत्तर मध्य रेलवे ने बुद्ध पूर्णिमा पर मियावाकी पौधरोपण स्थल पर पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कपड़े के थैले वितरित किए गए। कार्यक्रम में पीपल, नीम,...
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय की ओर से बुद्ध पूर्णिमा पर रेलगांव स्थित मियावाकी पौधरोपण स्थल पर पर्यावरण जागरूकता का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधरोपण के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जनजागरण के तहत कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष चेतना जोशी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण अनुभाग एवं हॉर्टिकल्चर अनुभाग की ओर से पीपल, नीम, नींबू, कटहल, अमला आदि के पौधे रोपे गए। आयोजन उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिमेष कुमार सिन्हा के दिशा-निर्देशन में, शिवाजी कदम के नेतृत्व तथा अखिलेश सिंह, सत्यम और धीरज की देखरेख में संपन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।