नई दिल्ली हावड़ा के 825 रूटों पर ईआई स्थापित
प्रयागराज जंक्शन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना के बाद नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का संचालन सुगम हो गया है। रामबाग से प्रयागराज जंक्शन तक डबल लाइन का काम पूरा हुआ है। वंदे भारत समेत...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन के 825 रूटों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ईआई) सिस्टम की स्थापना पूरी होने के बाद अब नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का संचालन और भी सुगम हो गया है। इस परियोजना के तहत रामबाग से प्रयागराज जंक्शन तक के रेलवे खंड पर दोहरीकरण का कार्य भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है, जिससे वंदे भारत समेत अन्य प्रमुख ट्रेनें अब इस रूट पर तेजी से चल सकेंगी। प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर समेत दो दर्जन से अधिक डायवर्ट ट्रेनें भी मंगलवार से प्रयागराज जंक्शन से संचालित होंगी।
सोमवार को उत्तर पूर्व सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने इस परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने रामबाग से प्रयागराज जंक्शन तक की नई डबल लाइन और नवनिर्मित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज मंडल के रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी और अन्य अधिकारियों के साथ परियोजना पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान निरंजन ब्रिज का भी निरीक्षण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।