आधुनिक सुरक्षा: खोजी कुत्ते की तरह काम करता है पायलट एम डिवाइस
Prayagraj News - प्रयागराज रेलवे स्टेशनों पर महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है। सीआईएसएफ की टीम ने विशेष उपकरणों से यात्रियों के बैग की जांच की। एडीजी जीआरपी ने सुरक्षा...
प्रयागराज, पीयूष श्रीवास्तव। महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है। सीआईएसएफ की बरौनी टीम ने यहां की सुरक्षा जिम्मेदारी संभाल ली है। रविवार को टीम ने पायलट एम एक्सप्लोसिव डिवाइस नामक विशेष उपकरण की मदद से यात्रियों के बैग और स्टेशन पर जांच की। यह उपकरण अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और खोजी कुत्तों की तरह किसी भी विस्फोटक सामग्री को सूंघकर ट्रेस करने में सक्षम है।
सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण करने के लिए लखनऊ से एडीजी जीआरपी प्रकाश डी और डीआईजी राहुल राज ने प्रयाग रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी की समीक्षा की और उनसे यात्रियों के प्रवेश और निकास मार्गों के बारे में जानकारी ली। गलत जवाब देने वाले पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई गई और ड्यूटी को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।
एडीजी ने एडिशनल एसपी को सुरक्षा प्रबंधन बेहतर बनाने का निर्देश दिया। इसके अलावा, स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार से भी मुलाकात कर यात्री सुविधाओं और भीड़ नियंत्रण के लिए बेहतर योजनाएं तैयार करने को कहा। जीआरपी को भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंट्रोल रूम से भीड़ का आकलन किया जा रहा है। एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने बताया कि सभी महाकुम्भ को लेकर रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक उपकरण और प्रशिक्षित टीमों के जरिए सुरक्षा को चाकचौबंद बनाया जा रहा है। सभी एजेंसियां आपस में मिलकर काम कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।